April 20, 2025

रेजीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन का आम चुनाव सर्वसम्मिति से सम्पन्न

Faridabad/Alive News : रेजीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन (नार्थ) सैक्टर 16 का आम चुनाव सर्वसम्मिति से सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव एडोक कमेटी के सदस्य आर.सी.शर्मा, आर.सी. सप्रा उपस्थित थे। यह चुनाव डी.पी.जैन कन्वीनर, ललित सैनी, एस के गुलाटी, आर.सी.सप्रा, आर.सी.शर्मा, नरेश कुमार चोपड़ा ओर्बजरवर की सहमति से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आर.सी.शर्मा ने एल.पी.सिंह को प्रधान एवं हरबीर सिंह उपप्रधान, राजीव धवन महासचिव, डी.बी.गर्ग सचिव, पुष्कर राज गोयल संयुक्त सचिव एवं बंसी लाल डुडेजा कोषाध्यक्ष को आर्डर की कॉपी दी गयी।  इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान एल.पी. सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाऊंगा और एसोसिएशन के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाऊंगा।

 इस अवसर पर भूषण शर्मा, सुनील चड्ढा, एच के लुधानी, विरेन्द्र अरोडा, जे बी अरोडा, अशोक जिंदल, सुरेश खेत्रपाल, विरेन्द्र श्योरोत, आर सी शर्मा, छत्रपाल एडवोकेट, राजेश ठाकुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।