January 14, 2025

बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़को पर किया पानी छिड़काव का अनुरोध

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष अरूण राज जुनेजा ने शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से आग्रह सड़क किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव करवाने का अनुरोध किया है।

राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रदुषण को कन्ट्रोल करने के लिए प्रशासन को स्वयंसेवकों की आवश्कता पडती है तो इसके लिए वह स्थानीय प्रशासन को हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है और की शहर अन्य एनजीओ भी मामले की गम्भीरता को समझते हुए प्रशासन को यथासंभव सहयोग देने को तैयार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदूषण के विरुध्द लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाना चाहिए।