January 27, 2025

उर्मिला स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया

Faridabad/Alive News: सेक्टर 23 स्थित उर्मिला पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया और राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा, चेयरपर्सन उर्मिला शर्मा और डायरेक्टर दीपक शर्मा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान गाया।

स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चें देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन अवश्य करें, विद्यालय में बताए गए सिद्धांतों एवं नियमों का पालन करें।

स्कूल की चेयरपर्सन उर्मिला शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को देश की सेवा और स्वयं से पहले अपने आदर्शो की पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के अभिभावक और अध्यापक मौजूद रहे।