December 26, 2024

चीनी मिल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Palwal/Alive News : चीनी मिल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखड ने बुधवार को सहकारी चीनी मिल द्वारा मिल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण किया गया। मिल के मुख्य अभियन्ता, मुख्य रसायनविज्ञ, गन्ना प्रबन्धक व मिल के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी तथा मिल को गन्ना आपूर्ति कराने वाले किसान भी इस घ्वजारोहण कार्यक्रम का हिस्सा बने। इसी के साथ प्रबन्ध निदेशक द्वारा झांकी का पूर्णावलोकन उपरांत झांकी को सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शन हेतु रवाना किया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विशिष्ट छाप छोडते हुए शुगर मिल की क्षमता व कार्यशैली को उजागर कर इस समारोह में प्रथम स्थान हासिल किया।