December 27, 2024

डायनेस्टी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा, निदेशिका कल्पना वर्मा एवं सह-संयोजिका लिपिका के दिशा-निर्देशन में गणतंत्र दिवस के समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने सम्पृक्त गतिविधियों के तहत सहर्ष अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत,भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किये, जो अत्यंत भाव-विभोर कर देने वाले थे।

ऑफलाइन कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा एवं निदेशिका कल्पना वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के माध्यम से हुआ, जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न कायर्क्रमों में अत्यंत उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कवितायें, भाषण एवं अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किये।

इन कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते समय विद्यार्थियों के चेहरे पर देशभक्ति के भाव सहज रूप से स्पष्ट दिखाई पड़ रहे थे। भारत के संविधान लागू होने के दिवस का गर्व प्रत्येक विद्यार्थी के मुखमण्डल पर सूर्य की चमक की भाँति सुशोभित हो रही थी
इसी देशभक्ति के भाव के साथ अत्यंत धूमधाम से गणतंत्र-दिवस समारोह संपन्न हुआ।