December 26, 2024

ग्रीन फील्ड सोसायटी में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Faridabad/Alive News: ग्रीन फील्ड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों ने इस अवसर को पूरे धूमधाम से मनाया। समारोह के दौरान लोगों में काफी ज्यादा खूशी देखने को मिली।

इस अवसर पर समाजसेवी विवेक ने बताया कि पिछले 20 सालों से ग्रीन फील्ड वेल्फेयर सोसायटी संविधान दिवस मनाती आ रही है। उन्होंने बताया कि डॉ बीआर अम्बेडकर को गणतंत्र दिवस के ग्रन्थ को बनाने में करीब 3 साल लगे थे ।

उन्होंने आगे कहा कि यह ग्रन्थ अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया था और जो आज देश को संपूर्ण ढ़ांचे में पिरोए हुए है। उनका कहना है कि गणतंत्र दिवस हमारे मानव अधिकारों की गारंटी है।