December 30, 2024

डीएवी स्कूल के छात्रों ने श्रद्धानंद के बलिदान को किया याद

Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में आज स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। यह हवन के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी गैस पावर प्लांट फरीदाबाद के एजीएम एचआर प्रवीण गर्ग और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट प्रेमकुमार मित्तल ने वेद मंत्रों से आहुति डालकर के स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यालय के छात्रों ने स्वामी श्रद्धानन्द प्यारा है भजन के द्वारा सभा में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों व छात्रों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने अपने वक्तव्य के स्वामी श्रद्धानन्द के जीवन व उनके कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमकुमार मित्तल ने स्वामी श्रद्धानंद के कार्यों को बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग ने अपने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए छात्रों नैतिक, चारित्रिक भ्रष्टाचार से मुक्त होने और स्वामी के बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद किया और ओ३म् का चित्र सत्यार्थप्रकाश तथा शॉल भेट की। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के धर्माचार्य जितेन्द्र शास्त्री व मनवीर शास्त्री जी द्वारा किया गया।