January 23, 2025

हरियाणा में ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म का हुआ उल्लेखनीय कार्य : अनिल विज

Faridabad/Alive News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अपराधों पर रोक के साथ-साथ ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म विकसित करना चाहिए। हरियाणा में इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के सभी जिलों में पुलिस कप्तानों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए है।

विज ने बताया कि सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा आगमन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व अन्य डेलिगेट्स का स्वागत भी किया।

उन्होंने कहा कि बढ़ती नशाखोरी पर रोक व नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ धरातल पर नशे से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सब डिविजन, वार्ड व ग्राम स्तर पर कमेटी भी गठित की गई है।

उन्होंने डायल 112 के प्रयोग की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अब कॉल पर आसानी से उपलब्ध होगी। इसके लिए डायल 112 के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया और 600 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल शामिल किए गए। हर महीने कंट्रोल रूम को 50 से 55 हजार कॉल मिल रही है।