January 23, 2025

राहत: जेसीबी कंपनी ने औद्योगिक इकाईयों के लिए तैयार किया पीएनजी जनसेट

Faridabad/Alive News: शहर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए से शहर की मदर यूनिट कही जाने वाली जेसीबी कंपनी ने डीजल जनसेट के विकल्प के तौर पर पीएनजी आधारित जनसेट तैयार किया है। औद्योगिक इकाईयां अपने उद्योगों को चलाने के लिए इसका प्रयोग कर सकेंगी। जेसीबी ने कई औद्योगिक इकाईयों को जनसेट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ई-व्हीकल बनाने की ओर भी तेजी से काम कर रही है। कंपनी के सीईओ दीपक सेट्टी ने अरावली गोल्फ क्लब में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में ये जानकारी दी।

कंपनी ने 125 केवीए का जनसेट तैयार किया है।फरीदाबाद में पहले चरण में सी.डास ग्रुप को कई जनसेट उपलब्ध कराया है। वहीं केंद्र सरकार अब ई व्हीकल को बढ़ावा दे रही है। जेसीबी भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। कंपनी हाईड्रोजन से चलने वाले वाहनों को भी लाने के लिए काम कर रही है। गोल्फ प्रतियोगिता में शिव खन्ना ग्रॉस विजेता रहे।

एफआईए के प्रधान नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले 14 सालों से एफआईए और जेसीबी अरावली टूर्नामेंट कराते आ रहे हैं। रविवार को आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों के 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि गोल्फ के प्रति लोगों की बढ़ते रूझान को देखते हुए यहां पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके पहले अरावली गोल्फ क्लब को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास होगा। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। सरकार से विचार विमर्श के बाद सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।