New Delhi/Alive News : दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि दक्षिण उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत (North India) के अधिकतर राज्य लू और गर्मी की चपेट में हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर शाम को हुई हल्की बारिश और हवाओं से लोगों को भीषण उमस और लू (Heat wave) से मामूली राहत मिली है, लेकिन गर्मी से राहत के लिए अभी मॉनसून (Monsoon) का इंतजार करना होगा.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 7 जुलाई तक फिर तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है, जो 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
लू से राहत की उम्मीद
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शनिवार से लू की तीव्रता और इसके क्षेत्र के दायरे में कमी आने की संभावना है. हालांकि, अगले सात दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
7 जुलाई के बाद बदलेगा उत्तर भारत का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से अरब सागर से नम हवाएं गुजरात, राजस्थान और दिल्ली पहुंचने लगेंगी. तब गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन फिर भी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 7 जुलाई तक मॉनसून दस्तक नहीं देगा. 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी. तब मॉनसून फिर सक्रिय होगा. 11-12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे कमजोर पड़े मॉनसून को ताकत मिलेगी.
कई राज्यों में मॉनसून पहुंचने में देरी क्यों?
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कि पूर्वी दिशा से आने वाली नमी वाली हवाओं को पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं रोक रही रही हैं. इसलिए दिल्ली को मॉनसून के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के इलाके भी इसी वजह से जबरदस्त लू की चपेट में हैं. यहां भी मॉनसून की एंट्री पिछले 2 हफ्ते से रुकी हुई है.
राजस्थान-पंजाब-हरियाणा का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्य पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. दोनों ही राज्यों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान के चुरू में शुक्रवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापामन 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
आईएमडी ने कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियों से पता चलता है कि अगले 5-6 दिनों में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की संभावना नहीं है.
इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.