January 24, 2025

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत लेकिन इन राज्यों को अभी करना पड़ेगा इंतजार

New Delhi/Alive News: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश से लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिली तथा उत्तर भारत के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है।हिमालयी क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश की संभावना है।

दिल्ली में आज भी हो सकती है बारिश
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सुबह से ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगया था कि 2-4 जुलाई के बीच प्री मानसून बारिश होगी और 7 से 10 जुलाई तक मानसून पहुंच जाएगा।

रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री व 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।  बीते दिनों दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन दो दिनों से पारा कम हुआ है । 

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अब भी पारा चढ़ रहा है। राजस्थान के करौली में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब के बठिंडा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में 4 जुलाई को पश्चिम बंगाल, उत्तर बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।