January 23, 2025

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीत लहर से राहत 

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ आने से फ़िलहाल हाड कपा देने वाली सर्दी से राहत मिली हुई है । लेकिन जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ जायेगा, तो मौसम का मिजाज फिर से बदल जायगा। मौसम बदलने से तापमान गिरेगा और सर्द हवाएं चलनी शुरू हो जाएगी ।

बात करे दिल्ली एनसीआर की तो मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई हुई है ,कभी सूरज देवता के दर्शन होंगे  तो, कहीं  बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार , आगामी 5 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के  आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही  मौसम विभाग की और से हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया है।

मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान के 34.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धीरे-धीरे इसमें और कमी आएगी।