January 23, 2025

राहत: 1338 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मिला एक्सटेंशन

Chandigarh/Alive News: राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की मान्यता बढ़ा दी है।‌ प्राइवेट स्कूल संगठन लंबे समय से इसे लेकर लगातार मांग कर रहे थे। यह मान्यता सिर्फ चालू वर्ष 2223 के लिए दी गई है। अगले सत्र से कोई भी स्कूल बिना मान्यता के विद्यार्थियों का दाखिला नहीं लेगा। इसे लेकर 1338 स्कूलों को शपथ पत्र देना होगा। सरकार की ओर से मान्यता दिए जाने वाले इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब एक लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर इन सभी स्कूलों की एक सूची तैयार कर 29 जनवरी तक निदेशालय को भेजने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही स्कूलों के शपथ पत्र की हार्ड कॉपी भी निदेशालय को भेजनी होगी।‌ इधर इस मामले में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा है कि 1338 स्कूलों को मान्यता मिलने से बच्चों को राहत मिलेगी।