November 15, 2024

रिलायंस जियो के इस धमाके ने उड़ाए DTH कंपनियों के होश

New Delhi/Alive News : जियो सिम बाजार में लाने के बाद रिलायंस ने देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए है। एक बार फिर रिलायंस ऐसा ही कुछ धमाका करने जा रहा है और इस बार देश की डीटीएच सर्विस मुहैया कराने वाली कं‍पनियां परेशान है।

रिलायंस जल्द ही डायरेक्‍ट टु होम (DTH) सर्विस लेकर आ रही है। रिलायंस जियो के डीटीएच सेट टॉप बॉक्‍स की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। यह पहली बार है जब जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिससे किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना संभव होगा।

फ्री में 3-6 महीने मिल सकती है DTH सर्विस
फिलहाल जियो सेट टॉप बॉक्स की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में जियो सेट टॉप बॉक्स लॉन्‍च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सेट टॉप बॉक्स को पेश कर 3-6 महीने की सर्विस और इंस्टॉलेशन मुफ्त में उपलब्ध करा सकती है। इसमें UHD (4K) सपोर्ट और इंटरनेट कनेक्शन जैसे फीचर दिए जाने की उम्मीद है।