January 23, 2025

नीट यूजी तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

NEET UG :मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी ) ने नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 या 2 में सीटें आवंटित नहीं हुई थी, वे आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर इस राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5 सितम्बर तक रहेगी जारी
शेड्यूल के मुताबिक , राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 अगस्त, 2023 से 4 सितंबर, 2023 तक चलेगी। शेड्यूल में कहा गया है कि विंडो 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे खुलेगी और 4 सितंबर को रात 8 बजे बंद हो जाएगी। विकल्प भरने की प्रोसेस 1 सितंबर से शुरू होकर 5 सितंबर, 2023 रात 11.55 बजे तक जारी रहेगी।

उम्मीदवार 5 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक सर्वर समय के अनुसार चॉइस लॉकिंग पूरी कर सकते हैं। भरे गए और लॉक किए गए ऑप्शन के आधार पर, एमसीसी 6 सितंबर, 2023 से 7 सितंबर, 2023 तक सीट अलॉटमेंट की प्रोसेस करेगा।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर को

राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर, 2023 को जारी किया जाएगा। पिछले रुझानों के अनुसार, एमसीसी पहले प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी करेगा। उम्मीदवारों द्वारा प्रश्न भेजने के बाद फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

10 सितंबर को कॉलेजों में करना होगा रिपोर्ट

जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की जाएंगी, उन्हें 10 सितंबर, 2023 से 18 सितंबर, 2023 तक अपने संबंधित अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।