December 26, 2024

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पोस्ट ऑफिसो में भी रजिस्ट्रेशन शुरु

Faridabad/Alive News: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अब सभी पोस्ट ऑफिसो में भी रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। इसकी जानकारी फरीदाबाद पोस्ट ऑफिस अधीक्षक रविंदर ने दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ घरों में रुफटॉप पैनल लगाए जाएंगे। हर महीने 300 यूनिट तक लोगों को मूफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों में सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें बिजली के बिल से छुटकारा मिल सके।

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसकी अधिकारक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च है।