January 23, 2025

सड़क दुघर्टना से बचाव के लिए वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर टेप

Faridabad/Alive News: एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस धुंध के समय में यात्रियों का सड़क दुर्घटना से बचाव करने का हर संभव प्रयास कर रही है और इसी के तहत उन्होंने विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। पुलिसकर्मियों ने इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए आमजन को शपथ भी दिलाई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस आमजन को का सड़क दुर्घटनाओं से बचाव करने का हर संभव प्रयास कर रही है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोटरसाइकिल गाड़ी ट्रक ऑटो इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रहे हैं ताकि धुंध के समय में आगे और पीछे चल रहे वाहन आसानी से दिखाई दे जाए और सड़क दुर्घटना घटित न हो। इसके साथ ही जानवरों को भी रिफ्लेक्ट टैप बांधी जा रही हैं ताकि सड़क पार करते समय वाहन चालक को जानवर दिखाई दे जाए और वह क्षतिग्रस्त न हो।

इसके अलावा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं और पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज धर्मशाला पार्क इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आमजन को ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।