May 19, 2024

रेडक्रॉस सोसाइटी संक्रमितों को भोजन उपलब्ध करा कर रही है मदद

Palwal/Alive News: जिला रेडक्रॉस सोसाइटी जिले की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य हित में सुबह-दोपहर-शाम पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा रही है। जिससे उपचाराधीन मरीज जल्द ही स्वस्थ हो और जीवन सुरक्षित रह सकें।

इस पुण्य के कार्य के लिए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नरेश नरवाल, सचिव जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल विकास कुमार ने जिले की सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया और अपील की है कि मानवहित में अन्य संस्थाएं भी आगे आएं। रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य है कि मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, पलवल जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन पलवल, गुरुद्वारा सिंह सभा पलवल शहर सहित अन्य सामाजिक संस्थाए काफी लंबे समय से इस कार्य में जुटी हुई हैं।

इसी कड़ी में गत दिवस रेडक्रॉस पलवल की टीम ने मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से सरकारी अस्पताल, पलवल के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन मरीजों को सायंकालीन चाय, नास्ता एवं फल वितरण किया। मरीजों तक पहुंचाया, ताकि मरीज पौष्टिक आहार एवं फलों के उपयोग से जल्द ही रिकवर हो पाएं।

इस वितरण कार्य के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा से छविंद्र सिंह, अमित कुमार, विकास कुमार, देवेंदर सिंह, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन से यासिर यूनुस अहमद, हनीफ अहमद, डा. अशरफ, मोनू मलिक, आशिफ कुरेशी, अन्नास, इकराम एवं आदिल मौजूद रहे। मानवहित के कार्य हेतु जिला रैडक्रॉस पलवल की टीम अंजलि भयाना, नीतू सिंह, उषा शर्मा ने सभी सामाजिक संस्थाओं जोकि इस कार्य में जुटी हुई हैं, उनका धन्यवाद किया।