November 22, 2024

विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। वर्तमान में विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में भर्तियां निकली हैं। इस बार सरकार ने एसएससी समेत विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां निकाली है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उम्मीदवार 8 जुलाई से 29 जुलाई जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद 30 जुलाई तक शुल्क भुगतान कर ना होगा। कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन अक्तूबर में किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू हो गई है और 29 जुलाई, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी रहेगी। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और शारीरिक मापन परीक्षण (पीई एंड एमटी), ट्रेड टेस्ट और टाइपिंग स्किल टेस्ट पर आधारित होगा।

इस बार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली-प्रिंटर ऑपरेटर के कुल 857 पद भरे जाने हैं।