January 23, 2025

लेक्चरर के पदों पर निकली भर्तियां, कुल 585 पदों पर होंगी नियुक्तियां

Job/Alive News: आजकल देखा जाये तो हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकारी शिक्षक के तौर पर काम करना चाहते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से लेक्चरर पदों पर वैकेंसी निकाली गयी हैं। इसके तहत कुल 585 खाली पोस्ट पर भर्ती होनी है। फिलहाल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि आज यानी कि 30 नवंबर, 2023 को समाप्त होने जा रही है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह भर्तियां विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई हैं। इनमें- हिंदी, इंग्लिश, कॉमर्स, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयो, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स सहित कई अन्य सब्जेक्ट्स में नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2023 थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 30 नवंबर, 2023 तक कर दिया गया था।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य के माध्यम से प्राप्त आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी ऐसा करता है तो इसे सीधे खारिज कर दिया जाएगा।

आयोग ने इस भर्ती से संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अनुसार, अगर किसी कैंडिडेट्स को इस मामले में कोई जानकारी चाहिए तो वे आयोग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 0177-2624313, 2639739 परऔर टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।