New Delhi/Alive News: दिल्ली सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में नर्सरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत सहायक नर्सरी शिक्षक के कुल 1455 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें।
आवेदन की समयसीमा
डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 7 फरवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए भी उम्मीदवारों के पास 7 फरवरी तक का ही समय होगा।
नर्सरी टीचर की योग्यता
शिक्षक की नौकरी करने के इच्छुक उम्मदवारों के पास राजधानी के सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और डीएलएड डिप्लोमा होना जरूरी है। हालांकि, दिल्ली सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से इस वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। विस्तृत अधिसूचना में भर्ती के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
कितनी होगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को बैंड 2 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें बेसिक सैलरी 35,000 से 55,000 रुपये तक होती है। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।होम पेज पर आवेदन के लिए उपलब्ध हुए लिंक पर क्लिक करें।जिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।आवेदन होने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें।