December 28, 2024

एडीजी सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

New Delhi/Alive News: यूपीएससी ने एडीजी सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक प्रिंट कर सकते हैं।

यह भर्ती अभियान सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय, एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय में अनुवादक (दारी) के पद के लिए एक रिक्ति और निदेशालय में शिपिंग के सहायक महानिदेशक के पद के लिए शिपिंग जनरल, मुंबई, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में दो रिक्तियां भरेगा।

उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 25 रुपये का आवदेन शुल्क जमा करना होग। एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए आवदेन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।