November 23, 2024

बिहार में जज के पदों पर निकली भर्ती, इतना होगा वेतन

Bihar/Alive News: बिहार में बार परीक्षा 2023 के माध्यम से जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) की 30 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2023 से इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2024 तक है। इसके साथ ही उम्मीदवार 27 जनवरी 2024 तक अपने फोटो अपलोड कर सकेंगे।

पटना उच्च न्यायालय जिला जज भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पटना उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

पटना उच्च न्यायालय में जिला जज पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त न्यूनतम 7 वर्ष की वकालत प्रैक्टिस होनी चाहिए। पिछले 3 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 24 मामलों में शामिल होना जरूरी है।

पटना उच्च न्यायालय में जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1500 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।