January 22, 2025

‘द न्यू इंडिया एश्योरेंस में निकली 450 पदों पर भर्ती, इस प्रकार से करें आवेदन

Education/Alive News : द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने युवाओ के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। संस्थान में 450 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी। उमीदवार आवेदन करने लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी। उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए कुल 450 पद भरे जाएंगे। जिनमें रिस्क इंजीनियर के 36 पद, ऑटोमोबाइल इंजीनियर के 96 पद, लीगल के 70 पद और अकाउंट्स के 30 पर भरे जाएंगे।

कब होगी परीक्षा
इन पद पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 9 सितंबर से शुरू होगा, हालांकि अभी यह तारीख अस्थायी है. जबकि एग्जाम का दूसरा चरण 08 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
-स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
-स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं
-स्टेप 3: फिर उम्मीदवार भर्ती 2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
-स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें।
-स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। -स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
-स्टेप 9: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
-स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।