January 24, 2025

पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 4476 पदों पर भर्ती

Chandigarh/Alive News: पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 4476 पदों की भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को अब नए सिरे से परीक्षा की तैयारी करनी होगी। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा संवर्ग के 3863 पदों और सेवा संवर के 613 पदों की भर्ती परीक्षा के पुराने पैटर्न को रद्द कर दिया है। वही, सरकारी विभागों और बोर्ड निगमों में तृतीय श्रेणी के 31533 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पंजीकरण विंडो बृहस्पति वार को खोल दी गई।

सामान्य पात्रता परीक्षा की मेरिट लिस्ट में शामिल युवा ही इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। 5 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदकों की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि आरक्षित श्रेणी के युवाओं को आयु सीमा में निर्धारित युवाओं को आयु सीमा में निर्धारित मानको के अनुसार छूट भी दी गई है।

हरियाणा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उम्मीदवारों को किसी विशेष पद के एक से अधिक बार आवेदन नहीं करना चाहिए और ऑनलाइन नहीं होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।