December 25, 2024

22 मार्च से शुरू होंगी री-अपीयर परीक्षाएं

Gurugram/Alive News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में री-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट आ गई है। शहर के तीनों राजकीय कॉलेजों में यूजी के कोर्सों की दूसरे और चौथे सेमेस्टर की री अपीयर परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होगीं। ऐसे में महाविद्यालयों में काफी संख्या में विद्यार्थी रोल नंबर लेने के लिए पहुंचे।

रोल नंबर लेने के लिए पास आउट विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा रहीं। कॉलेजों में कुछ विद्यार्थियों के रोल नंबर न आने के कारण वे परेशान दिखे। उनका कहना है कि विवि की ओर से कई बार ऐसा देखने को मिला है कि फार्म भरने के बाद रोल नंबर नहीं आ पाता है और परीक्षा नहीं दे पाते है।

ऐसे में घबराहट बनीं हुई है। कॉलेजों में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए रोल नंबर देने के लिए सभी कोर्सों के अलग- अलग डिपार्टमेंट बना दिए गए है। ऐसे में महाविद्यालयों ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।