New Delhi/Alive News: आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया हैो। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड ‘बी’ भर्ती अभियान 291 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है, जिनमें से 222 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – सामान्य के अधिकारियों के लिए हैं, 38 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीईपीआर के अधिकारियों के लिए हैं और 31 ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीएसआईएम रिक्तियां अधिकारियों के लिए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड ‘बी’ परिणाम की घोषणा के 15 कार्य दिवसों के भीतर मार्क शीट और कट-ऑफ अंक आरबीआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट, Opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
आरबीआई की तरफ से जारी रिजल्ट अधिसूचना में कहा गया है कि अनुशंसित उम्मीदवारों को घोषणा के दो सप्ताह के भीतर सत्यापन फॉर्म की पांच मूल प्रतियां आरबीआई सर्विसेज बोर्ड, आरबीआई बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, बायकुला, मुंबई -400008 पर डाक द्वारा भेजनी होंगी।