January 23, 2025

आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: रिजर्वबैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने असिस्टेंट भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी rbi.org.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर पास उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। असिस्टेंट के 450 पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 18 और 19 नवंबर 2023 को हुई थी ।

आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को होगी। प्रारंभिक परीक्षा मेंसफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) भी देनी होगी। भाषा दक्षता परीक्षा (स्थानीय भाषा) मेंफेल होने वालों को डिस्कवालिफाई कर दिया जाएगा। परीक्षा से पहले एससी व एसटी वर्गके अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।

मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।
  • इसमेंरीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे एं ।
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा मेंनिगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

मुख्य परीक्षा मेंप्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा देनी होगी।एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र मेंबोली जाने वाली स्थानीय भाषा मेंहोगी। प्रीलिम्स परीक्षा मेंअभ्यर्थियों के मार्क्स , कैटेगरी वाइज रीजन वाइज कटऑफ जल्द ही जारी होगी।