January 23, 2025

पीएमजीकेवाई योजना के तहत वितरित किए जा रहे राशन

Palwal/Alive News : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत दो माह मई एवं जून में 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रतिमास नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में इस योजना के तहत 95 हजार 580 परिवारों के 4 लाख 88 हजार 901 सदस्यों को लाभ मिलेगा। यह लाभ हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत एएवाई, बीपीएल और ओपीएच राशन कार्ड धारकों को वितरित की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रतिमास के लिए वितरित करने का कार्य किया जा रहा है और जिला में अब तक मई माह का करीब 62 प्रतिशत सदस्यों को गेहूं वितरित किया जा चुका है।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई-गुलाबी) के राशन कार्डों की संख्या 9 हजार 192 है, जिनके 40 हजार 413 सदस्य हैं। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल-पीला) राशन कार्डो की संख्या 28 हजार 467 एवं 01 लाख 49 हजार 535 सदस्य और अन्य प्राथमिक परिवार (ओपीएच-खाकी) राशन कार्डो की संख्या 57 हजार 921 और 2 लाख 98 हजार 453 सदस्य है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहले से ही निर्धारित चल रही योजना के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा तीनों तरह के कार्ड धारकों को गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है।

विभाग द्वारा मई, जून 2021 की अवधि के दौरान जिला में एएवाई राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड प्रतिमास और दो लीटर सरसों का तेल 20 रूपये प्रति लीटर, प्रति कार्ड, प्रतिमास 25 किलोग्राम गेहूं 02 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड दस किलोग्राम बाजरा एक रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड प्रतिमास और दो लीटर सरसों का तेल 20 रूपये प्रति लीटर प्रति कार्ड प्रतिमास 03 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 02 रूपये प्रति किलोग्राम व दो किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार ओपीएच कार्डधारकों को 03 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 02 रूपये प्रति किलोग्राम व दो किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।