December 24, 2024

दिहाड़ी मजदूरों में वितरित किया राशन

Faridabad/Alive News: क्रिप्टो रिलीफ फंड इंडिया के संदीप नेलवाल के सौजन्य से चल रहे राशन वितरण अभियान के अंतर्गत आज सूरजकुंड रोड स्थित इबिजा टाउन में प्रतिभा तिवारी द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लगभग सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट को वितरित की गईं।

इस मौके पर प्रतिभा तिवारी ने अन्य समर्थ जनों और सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद को आगे आएं ताकि समाज में कोई भी दो जून की रोटी के लिए मोहताज न रहे।

कार्यक्रम में इबिजा में रहने वाले निवासी समाजसेविका अर्षिता चावला, इबिजा अध्यक्ष सीमा हजारी, गायत्री सोलंकी, संज्ञा गुप्ता, अमरजोत कौर, भूपेंद्र आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।