January 22, 2025

आठ हजार कार्डधारकों के राशनकार्ड होंगे निरस्त, पढ़िए खबर

आठ हजार कार्डधारकों के राशनकार्ड निरस्त

Delhi/Alive News : आठ हजार कार्डधारकों के राशनकार्ड निरस्त करने के लिए प्रकिया शुरू हो गई है। विभाग की ओर से ऐसे कार्डधारकों की सूची तैयार कर ली गई है। इन कार्ड धारकों की जांच में पता चला है कि इन्होंने किसी भी कोटे से पांच महीने से राशन नहीं लिया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत पांच माह तक राशन नहीं लेने पर आठ हजार कार्डधारकों के राशनकार्ड निरस्त करने का नियम बनाया गया है। निरस्त कार्ड के बदले में नए लोगों के कार्ड बनेंगे। नए राशन कार्ड को बनाने की प्रकिया जारी है। जुलाई से अब तक करीब 2 हजार राशन कार्ड बन चुके हैं।

करीब 5 हजार राशन कार्ड धारकों की सूची जारी

वहीं, शासन की ओर से आयकरदाता होने के बाद भी निशुल्क राशन का लाभ उठा रहे करीब 5 हजार राशन कार्ड धारकों की सूची जारी की गई थी। जांच के बाद जिले में करीब 4 हजार लोग विभाग को अपात्र मिले हैं। जिनके कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं शेष राशन कार्ड धारकों की जांच जारी है। जांच में पात्र नहीं पाए जाने वाले लोगों के कार्ड भी जल्द निरस्त कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को दी चेतावनी!

क्या कहना है अधिकारी का

कुछ अपात्र राशनकार्ड बनवा लेते है, लेकिन वे राशन नहीं लेते हैं। इसलिए लोगों की विभाग की तरफ से जांच की गई। पांच माह तक लगातार राशन नहीं लेने वाले 8 हजार लोग मिले हैं। इनके राशनकार्ड को निरस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। – ओमहरि उपाध्याय, जिला आपूर्ति अधिकारी

कुछ अपात्र राशनकार्ड बनवा लेते है, लेकिन वे राशन नहीं लेते हैं। ऐसे लोगों की विभाग की तरफ से जांच की गई। पांच माह तक लगातार राशन नहीं लेने वाले 8 हजार लोग मिले हैं। इनके राशनकार्ड को निरस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। – ओमहरि उपाध्याय, जिला आपूर्ति अधिकारी