January 23, 2025

रतनपाल चौहान बसपा जिला शहरी अध्यक्ष नियुक्त

Faridabad/Alive News : गौंछी स्थित अबेंडकर भवन में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की एक बैठक हुई। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजवीर सिंह द्वारा रतनपाल चौहान को जिला शहरी अध्यक्ष नियुक्त करने पर फरीदाबाद बसपा कार्यकताओ में खुशी की लहर थी।

नवनियुक्त जिला शहरी अध्यक्ष रतनपाल चौहान ने अपनी नियुक्ति पर कार्यक्रम में मौजूद बसपा जॉन प्रभारी श्रीचंद गोदराना, जॉन प्रभारी मनोज चौधरी, फरीदाबाद जिला प्रभारी मुन्नीलाल दीपिया, जिला प्रभारी विजेंद्र तंवर, जिला प्रभारी हाजी करामत अली, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी रतिराम, पलवल जिलाध्यक्ष कमल गौतम और विधानसभा अध्यक्ष मुकेश, महेंदर, हरिश्चंद्र, जगदीश, गोकुल, यादराम और सभी बसपा कार्यकताओ एवं मौजूद सैकड़ों लोग का तहे दिल से धन्यवाद किया।