January 23, 2025

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/ Alive News: महिला थाना सेंट्रल प्रभारी गीता की टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने पीड़िता को बेहला फुसलाकर सुनसान ले गया और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकुश है आरोपी फरीदाबाद के गांव नाचोली का रहने वाला है ।पीड़िता लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता का पिता शराब पीता है।

पीड़िता घर से जाने के बाद बाल सुधार केंद्र में रह रही थी। बाल सुधार केंद्र के मैनेजमेंट को दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर आरोपी के खिलाफ महिला थाना सेंट्रल में 21 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था । आरोपी को महिला पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 16 एरिया से में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।