January 22, 2025

रानी मुखर्जी ने अपने पति को लेकर दिया बड़ा ब्यान, पढ़िए

Entertainment/Alive News: रानी मुखर्जी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेता हैं इस अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम कमाया है मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में उन्होंने अपने पति को लेकर एक ब्यान दिया है जिसमे उन्होंने आदित्य को काफी ज्यादा बोरिंग इंसान बताया है तो आइये जानते हैं उनके इस ब्यान को थोड़ा विस्तार से..

रानी मुखर्जी का कहना है कि वह उनकी जिंदगी में स्पार्क लेकर आयी हैं रानी ने माना कि वह लाइमलाइट से दूर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ज्यादा पसंद करती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि समय के साथ उनका और आदित्य चोपड़ा का रिश्ता कैसे और भी ज्यादा खूबसूरत होता गया। एक्ट्रेस ने अपनी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में रानी ने कहा- ‘मेरे लिए आदित्य और मेरा सबसे अच्छा समय वह होता है, जब हम साथ में कोई फिल्म देखने जाते हैं। हम हर शुक्रवार को मुंबई के YRF स्टूडियोज में फिल्म देखते हैं।’जाकर लाइन में खड़े होना, टिकट लेना और अपना पॉपकॉर्न लेना ये चीजें काफी मजेदार होती हैं। आजकल आपको पिज्जा भी मिलता है, मुझे साथ में खाना और फिल्म देखना मुझे अच्छा लगता है।’

रानी बोलीं- ‘जब हम इंडिया से बाहर होते हैं, तब हम एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। उनका हाथ पकड़ना, सच कहूं तो उनके साथ सब कुछ अच्छा लगता है।’ मैं और आदित्य दोनों ही इस रिलेशनशिप में एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो कभी अपनी ऑटो बायोग्राफी लिखेंगी, तो वह उनमें अपनी शादी के किस्से जरूर शामिल करेंगी।’

शादी के बारे में जिक्र करते हुए रानी ने कहा- ‘मैं ऑफिशियल तौर पर पहली दुल्हन थी, जिसने शादी पर सब्यसाची का आउटफिट पहना था। हो सकता है मैं जल्द ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करूं। बता दें कि रानी ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं।’

रानी ने बताया कि शादी के 9 साल बाद भी एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ में कैसे स्पार्क लेकर आती हैं। उन्होंने कहा- ‘रिश्तों के बारे सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको अपने पार्टनर को हर दिन सरप्राइज करना पड़ता है। अपनी बातों से, अपनी हरकतों से या अपने बिहेवियर से। मैं आदि को हर रोज ऐसा ही शॉक देती हूं। वह हर दिन मेरा नया अंदाज देखते हैं। वो बहुत सरल हैं, लेकिन सरल होना बोरिंग होता है, इसलिए मुझे रिश्ते में स्पार्क रखना पसंद है।’

रानी ने आगे कहा- आदित्य मुझसे हमेशा कहते हैं कि तुम्हारे साथ रहना ऐसा है, जैसे मानों हर दिन कोई नया चैनल देख रहा हूं। जिसमें कभी कॉमेडी है, कभी ड्रामा है, कभी गुस्सा और नाराजगी तो कभी ढेर सारा प्यार। इसलिए हमारा हर दिन किसी फिल्म के जैसा होता है। मुझे यह बेहद पसंद है।’ बता दें कि रानी और आदित्य ने 2014 में शादी की थी। 2015 में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने, जिसका नाम आदिरा है।