December 23, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई

Faridabad/Alive News : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मिशन साहसी का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षार्थ के गुर सिखाये। अभाविप फरीदाबाद जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार ने की और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मोनिका रही। मुख्य वक्ता पूर्व डीएसओ फरीदाबाद डॉ अनीता मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अनीता ने बताया कि बेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक की यात्रा तय करती है और कल्पना चावला के रूप में दुनिया के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करती है। चूल्हा चौका करने वाली बेटियां जब राजनीति में आती है तो देश के प्रथम महिला के रूप में अपना योगदान देती है।

प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार ने पहले वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को नमन किया और कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी का जीवन आजादी के लिये संघर्ष और शौर्य से भरा रख है जो हमारे लिए एक आदर्श है। स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया उनका बलिदान हमें सदियों तक देश के लिये सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक एवं नेशनल कराटे खिलाड़ी विकास कुमार छात्राओं को आत्मरक्षा के दांव-पेंच सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ेगा एवम वे स्वयं आत्मरक्षा कर पाएंगी। उनके सहयोग के लिए मंच पर प्रशिक्षु मुस्कान और ओमवती रही।

इस अवसर पर अभाविप जिला संयोजिका गायत्री राठौर, नगर मंत्री फरीदाबाद रमन पाराशर, अंकित, राहुल, चिराग, विशाल, महक, आनंद, दिव्या, ख़ुशी, आरती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।