January 22, 2025

दिवाली पर एसएसएम स्कूल में रंगोली मेकिंग कार्यक्रम आयोजन

दिवाली पर एसएसएम स्कूल में रंगोली मेकिंग

Faridabad/Alive News: अशोका इनक्लेव पल्ला स्थित एसएसएम सीनियर सैकंड्री स्कूल में रंगोली और दीपोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कक्षा छठी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने अपने क्लासरूम को सजाया और लक्ष्मी गणेश की कलाकृती बनाई। दिवाली सजावट में विद्यार्थियों का सहयोग प्रत्येक कक्षा की अध्यापक और अध्यापिकाओं ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन महावीर सिंह तंवर और अलाईव न्यूज के संपादक तिलक राज शर्मा ने अवलोकन किया और सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली छात्राओं की प्रशंसा कर हौसला अफजाई की।स्कूल के डायरेक्टर अजय तंवर ने विद्यार्थियों को दिवाली पर वर्चुवल कैनाडा से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिवाली से पहले निकाली जागरूकता रैली

स्कूल के चेयरमैन महावीर सिंह तंवर ने सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीपों का त्योहार भारतीय संंस्कृति का प्रतीक है। इस दिन श्रीराम 14 वर्ष का बनवास काटकर वापसी अयोध्या लौटे थे। इस उपलक्ष्य में देशवासियों ने घी के दिए जलाए थे और उत्सव मनाया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद से ही भारतवर्ष में दिवाली मनाई जा रही है।