November 18, 2024

रामलीला अभ्यास का अंतिम चरण, कलाकरा मंच पर अभिनय दिखाने को आतुर

Faridabad News/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर में कलाकारों का अभ्यास अंतिम चरण पर चल रहा है। र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि अंतिम दौर का अभ्यास पर्दे और शाही कुसियां लगाकर किया गया, जिससे कलाकारों को मंच जैसा माहौल लगे। आज राम जन्म का फाईनल अभ्यास किया गया।

राजा दशरथ का दरबार लगाया गया, जिसमें दशरथ अपने मंत्रियों के साथ राम जन्म की खुशियां मनाने की मंत्रगणना करते हैं और गुरू वशिष्ठ से बच्चों के नाम करण को कहते हैं।

आज़ाद ने बताया कि दशरथ का अभिनय करने वाले अनिल नागपाल रामलीला के सबसे पुराने कलाकार हैं वह करीब 30 वर्षों से रामलीला कर रहे हैं। आज के अंतिम दौर के अभ्यास में विश्वामित्र बने अमित नागपाल, गुरू वशिष्ठ बनरहे राजीव,छोटे राम आकर्षण, छोटे लक्ष्मन बने विद्वाशं खरबंदा, मारीच के पात्र सौरभ बत्तरा, सुबाहु के पात्र मनीश बत्तरा व ताडक़ा बन रहे राजीव खरबंदा ने अभ्यास किया ।