Faridabad/Alive News:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत के बयान के बाद अब संघ के दूसरे पदाधिकारी भी भाजपा नेताओं के अहंकार पर खुलकर सवाल उठाने लगे हैं।आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने आज कहा राम सबके साथ न्याय करते हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए।इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की,अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया। वहीं जिनके राम के प्रति आस्था नहीं थी,अश्रद्धा थी। उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया। कहा-तुम्हारी अनास्था की यहीं दंड तुमको है कि तुम सफल नहीं हो सकते।
अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर भी इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो राम की भक्ति करे, फिर अहंकार करे, जो राम का विरोध करे, उसका अकल्याण अपने आप हो गया। लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे तो रामजी ने कहा कि 5 साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे।