January 24, 2025

आनन्द विहार टर्मिनल-प्रयागराज के बीच चलेगी रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी, देखिए क्या रहेगा समय

New Delhi/Alive News: रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब आनन्द विहार टर्मिनल से प्रयागराज के बीच रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे विभाग द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04111 और 04112 का संचालन आनन्द विहार टर्मिनल से प्रयागराज के बीच किया जायेगा।

उउन्होंन बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04111 प्रयागराज-आनन्द विहार टर्मिनल रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी 3 सितंबर को प्रयागराज से रात साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह सवा सात बजे आनन्द विहार टर्मिनल पर पहुंचगी और वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04112 आनन्द विहार टर्मिनल-प्रयागराज रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी 4 सितंबर 2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े 9 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेण्ट्रल, इटावा, टुण्डला तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।