December 23, 2024

मानव रचना स्कूल की छात्राओं ने पुलिस आयुक्त को बांधी राखी

Faridabad/Alive News: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा और ब्रहमकुमारी संस्था की महिलाओं ने आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर को रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी बांधी। पुलिस आयुक्त ने सभी छात्राओं और प्रिंसिपल एवं उनके साथ आए अध्यापिकाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अफसरों के साथ आने वाले रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। स्कूल के प्रचार्या सीमा अनीस विद्यालय स्टाफ के 20 सदस्य सहित लगभग 20 विद्यार्थियों का समूह पुलिस आयुक्त कार्यालय पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने पहुंचा।

उन्होने बताया कि अन्य हर वर्ग के लोगों के लिए सरकार की ओर से छुट्टियां निर्धारित की गई होती हैं। वह लोग हर त्यौहार के अपने घरों या अपने रिश्तेदारों के यहां जाते हैं। वहां अपने लोगों के साथ त्यौहार की खुशियां बनाते हैं। इसके विपरीत पुलिस जवान व हमारे सैनिक भाई अक्सर इन खुशियों मे शरीक नहीं हो पाते हैं।