December 27, 2024

राखी सावंत एक बार फिर हुई ट्रोल

ड्रामा क्वीन इन दिनों अपनी दूसरी शादी की वजह से चर्चा में हैं, राखी ने नए साल पर फैंस को अपनी शादी की तस्वीरों के साथ ऐसा सरप्राइज दिया जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन राखी की शादी से जुड़ी नई-नई खबर सामने आ जाती हैं। कभी राखी के पति आदिल दुर्रानी इस शादी की खबर को नकार देते हैं तो कभी दोनों कैमरे के सामने आकर इस शादी पर बात करते हैं। राखी ने बताया है कि शादी के लिए इस्लाम कबूल किया है और अब उनका नया नाम फातिमा है। इस बीच राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भगवा रंग के हिजाब में दिखाई दे रही हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। जिसमें वह भगवा रंग के हिजाब में दिख रही हैं, इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ फैंस ने राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि राखी ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की थीं जिनके साथ राखी ने बताया कि उन्होंने निकाह और रजिस्टर्ड दोनों तरह से शादी की है। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने आदिल से शादी 7 महीने पहले 2022 में की थी लेकिन घरवालों की वजह से सब से छिपा पर रखी।

इस पूरे मामले से एक बात तो पक्की है कि राखी को पब्लिसिटी खूब मिल रही है। हर तरफ राखी और आदिल की शादी की खबरें छाई हैं और लोग उनके बारे में जानना भी चाहते हैं। राखी ने एक वीडियो में ये भी कहा था कि उनकी शादी सलमान खान ने बचाई है। राखी का कहना है कि सलमान खान ने खुद अपनी जीजा आदिल से बात की है और उसे समझाया है। राखी के पति आदिल के बारे में बात करें तो वह एक बिजनेसमैन हैं और बेंगलुरु के रहने वाले हैं जहां उनका कार का शोरूम है।