January 23, 2025

राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी के साथ बैठक, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय सेक्टर 21-सी में ज्वाइंट सीपी ओपी नरवाल, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सेफ सिटी के प्रोग्राम के तहत महिला सुरक्षा के मद्देनजर शहर में चल रहे सभी ऑटो चालक अपने ऑटो पर नंबर, ऑटो चालक का नाम और मोबाइल नंबर इत्यादी डाटा एकत्रित करने का काम तेजी से करे। जिससे कि ऑटो का डाटा एकत्रित कर यूनिकोड जारी किया जा सके। ऑटो के पीछे पुलिस हेल्प लाईन नम्बर डायल 112 लिखा होना चाहिए। नियमो का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम प्रहरी उसके क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखेगा। ताकि पुलिस द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही नशा तस्करी पर भी लगाम कसी जाऐगी । नशे की समस्या से निपटने के लिए ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में नशा करने वालों और नशा बेचने वालों की पहचान कर पुलिस को सूचना देते हैं। इसके अलावा ,ग्राम प्रहरी व वार्ड प्रहरी, आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी करते रहे। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस चुका है उनके माता-पिता से बात करके उसका नशा छुड़वाने का प्रयास किया जाए ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सके।

अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ,गांव में अकेले रह रहे बुजुर्गों का डाटा भी जुटाए और बुजुर्गों को किसी भी मदद की आवश्यकता होने पर उन्हें मदद दी जानी चाहिए। प्रहरी को एप्लीकेशन पर अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखनी है जैसे कि कितने बैंक, मंदिर ,मस्जिद , गुरुद्वारा और चर्च हैं। उसके साथ ही किराए पर रह रहे व्यक्ति की वेरिफिकेशन हुई या नहीं यह भी ग्राम प्रहरी सुनिश्चित करेगा। एरिया में किस क्षेत्र में कितने सीसीटीवी कैमरे हैं यह भी ग्राम प्रहरी अपने पास रिकॉर्ड सूची रखेगा। ग्राम प्रहरी गांव में सभी मौजीज व्यक्तियों, सरपंच , पंचों ,पार्षदों की सूची मोबाइल नंबर सहित रखे। इसके साथ ही प्रहरी अवैध खनन पर भी नजर रखेंगे। कहां पर अवैध खनन हो रहा है और कौन लोग इसमें शामिल हैं । ग्राम प्रहरी गांव में पनप रही पारिवारिक रंजिश और पुरानी रंजिश पर नजर रखेगा और इसकी सूचना अधिकारियों को देगा ताकि भविष्य में कोई अपराध होने से रोका जा सके।

पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी को आदेश दिए कि आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धर-पकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, दर्ज आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असला को पकड़ने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करे। उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन में बनाई गए फीडबैक सेल के माध्यम से पीड़ितों से उनकी शिकायत का फीडबैक लेकर पुलिस सेवाओं में सुधार करे। इसके लिए पुलिस अधिकारी जनता के फीडबैक के आधार पर पुलिस सेवा में सुधार करना सुनिश्चित करें तथा पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करें।