December 24, 2024

राजपूत समाज ने बीर सिंह नैन को दिया समर्थन

Faridabad/Alive News : युवा राजपूत संगठन एवं क्षत्रीय एकता मंच के पदाधिकारी एवं उद्योगपति सतीश चौहान ने पार्षद पद के उम्मीदवार बीर सिंह नैन को अपने निवास पर समस्त राजपूत समाज के साथ समर्थन दिया है। इस अवसर पर सतीश चौहान ने कहा कि राजपूत समाज प्रधानमंत्री की नीतियों से काफी प्रभावित है

इसलिए पूरा समाज बीर सिंह नैन के समर्थन में एकत्रित है। इस अवसर पर अलग-अलग वक्ताओं ने स्वागत समारोह में आपने विचार रखे।

कार्यक्रम में भारतीय क्षत्रिय (राजपूत) एकता संगठन संघर्ष समीति सदस्य ठाकुर प्रमोद सिंह तोमर, राजकुल संस्था, प्रदीप चौहान, रमेश तंवर, खेमी ठाकुर, भाजपा नेता अनिल प्रताप, आर.एस.राघव, मुकेश राघव(एडवोकेट), सतवीर नैन, कुलदीप चौहान, विनीत चौहान, विशाल चौहान सहित सैकडो आदमी मौजूद थे।