December 29, 2024

राजस्थान विश्वविद्यालय ने साइंस और विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम किए जारी

Jaipur/Alive News : राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी हो गए हैं। विश्वविद्यालय ने स्नातक कला, साइंस और स्नातकोत्तर कला, एलएलबी, स्नातकोत्तर साइंस और स्नात्तकोत्तर कॉमर्स के पाठ्यक्रमों के परीक्षा परीणाम जारी कर दिए हैं। बता दें, कि स्नातक और स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों की यह परीक्षाएं आठ से लेकर 12 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। वह राजस्थान विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाईट uniraj.ac.in पर जैकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने इसके साथ ही एलएलबी स्नातक के पांच वर्ष के इंटीग्रटेड पाठ्यक्रम के 10 वें सेमेस्टर, 8वें सेमेस्टर, एलएलएम एचआर और वीई भाग- 3 के साथ ही कई अन्य पाठ्यक्रमों के भी परिणाम विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को अपना परिणाम जानने के लिए वेबसाईट पर आपन रोल नं. और जन्मतिथि का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके बाद विद्यार्थी अपने परिणाम नाम लिख कर पता कर सकते हैं। रिजल्ट जानने के लिए हमने पूरा तरीका नीचे बताया हैं।