December 28, 2024

वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण कार्य किया शुरु

Faridabad/ Alive News
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा सेक्टर 16 ग्रीन चैनल के सामने वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rain Water Harvesting System) का निर्माण कार्य आरम्भ किया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस प्रणाली के निर्माण के विचार के पीछे की सोच बताते हुए प्रधान संदीप सिंघल का कहना है की वर्षा से प्राप्त जल प्रकृति द्वारा दिया गया ऋण है जिसे धरा को वापस करना हमारा कर्तव्य है।

आज दिन और रात लोग भू जल का दोहन करके दिन प्रतिदिन भूमि का जलस्तर गिराये जा रहे हैं जो की भविष्य में क्षेत्र को अकाल ग्रस्त होने की तरफ धकेल रहा है अतः हमे अधिकाधिक जहाँ भी संभव हो वर्षा के जल को पुनः धरती को सौंप देना चाहिए अन्यथा यह जल नालों और सीवर में जाकर दूषित होकर नष्ट हो जाता है।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में जोन 9 के सहायक गोवेर्नेर राजेश मेंदिरत्ता पूर्व प्रधान अरिहंत जैन देवेश गुप्ता क्लूव सचिव राजन वाधवा कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता वरिष्ठ सदस्य सुनील जिंदल सोनू गुप्ता सूरज चिकारा मनोज सिंधु अनुराग गर्ग समीर सपरा व् राजित गुप्ता मुख्या रूप से उपस्थित थे।