May 4, 2024

हरियाणा में बारिश ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, बहादुरगढ़ में सर्वाधिक 117 एमएम बरसात

Chandigarh/Alive News: ताउते के असर से हरियाणा में मई में बारिश का 48 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। हिसार में 15 मई, 1973 को 102.2 एमएम बारिश हुई थी। चक्रवाती तूफान ताउते के चलते गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 45 घंटे के दौरान बहादुरगढ़ में सर्वाधिक 117 एमएम बारिश हुई। पटौदी में 115, बावल में 111.5, रेवाड़ी में 106 और गुरुग्राम में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई। 

हालांकि अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान अब कमजोर होकर उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ गया है। इसके असर से 18 और 19 मई को रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर-बहादुरगढ़ जिलों में ही भारी बारिश हुई। शेष हरियाणा में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहे। गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

हरियाणा में 18.4 एमएम औसत बारिश 
हरियाणा में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा में 18.4 एमएम बारिश हुई है। जो सामान्य से 2528 फीसदी अधिक है। वहीं एक मार्च से अब तक प्रदेश में 36.1 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि प्रदेश में मई माह में 20 एमएम औसत बारिश ही होती है।