New Delhi/Alive News : देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। खासकर उत्तर भारत के राज्यों में बारिश जानलेवा साबित हो रही है। वहीं कई राज्यों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के लिए अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और देवरिया में जमकर बारिश हो सकती है।
बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है उनमें पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवाण, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा। वहीं सोमवार शाम बारिश होने से नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर से निकले धूल के गुबार से थोड़ी राहत मिली।