January 23, 2025

रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियो को दी राहत, चलाई आठ स्पेशल ट्रेनें

New Delhi/Alive News : रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियो को खुशखबरी दी है। रेलवे ने लंबी वेटिंग के मद्देनजर आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कन्फर्म सीटें मिल सकेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने जरूरत के हिसाब से यात्रियों के बढ़ते लोड के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

ये ट्रेनें चलेंगी
दिल्ली-पटना (04072/71) 21 और 29 अक्तूबर को दोनों छोर से चलेगी।नई दिल्ली-पटना (02250/49) 22, 25 और 27 अक्तूबर को दिल्ली से और 23, 26 अक्तूबर व एक नवंबर पटना से चलेगी। दिल्ली-पटना (04018/17) 28 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी। दिल्ली-भागलपुर (04058/57) 23 और 26 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी। दिल्ली-भागलपुर 21 और 25 अक्तूबर को दिल्ली से और भागलपुर से 22 व 26 अक्तूबर को चलेगी।दिल्ली-भागलपुर (04064/63) 22 अक्तूबर को दोनों ओर से चलेगी। दिल्ली-भागलपुर (04036/35) 28 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी। दानापुर-कोटा (09817/18) 22 और 27 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी।