Faridabad/Alive News : न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के समीप साठ साल से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बसे संजय नगर में बुधवार को रेलवे का पीला पंजा चला और भारी विरोध के बीच करीब 480 मकानों को रेलवे तोड़फोड़ दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए जीआरपी सहित विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। मकान तोड़े जाने पर लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और रेलवे अधिकारियों के कार्यालय का घेराव भी किया, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और तोड़फोड़ कार्यवाही जारी रखी।
लोगों ने लगाए आरोप
तोड़फोड़ के दौरान संजय नगर वासियों ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद अधिकारी मकानों को तोड़ रहे है। रेलवे प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। लोगों ने कहा कि मर जाएंगे लेकिन घरों को उजड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग कार्यवाही के दौरान अर्थमूवर पर चढ़ गए और तोड़फोड़ कार्यवाही का विरोध करने लगे। लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिसबल के आगे लोगों की एक ना चली। पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को जेसीबी से उतारा और कार्रवाई शुरू कराई। इसके अलावा संजय नगर वासीयों ने रेलवे से तोड़फोड़ से पहले पुनर्वास की मांग की।
साढ़े सात सौ मकान है अवैध
बात दें, कि संजय नगर में करीब साढ़े सात सौ मकान बने हुए हैं। इनमें करीब 3500 लोग निवास करते थे। नगर निगम ने यहां पर सीवर, वाटर सप्लाई व बरात घर आदि की सुविधा दे रखी है। यहां रह रहे लोगों के पास वोटर कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि सभी दस्तावेज मौजूद है। बिजली विभाग ने यहां मीटर कनेक्शन दे रखे हैं। छोटे अतिक्रमण से शुरू हुआ ये इलाका देखते ही देखते संजय नगर में तब्दील हो गया। यहां रहने वाले लोगों के बच्चे रेलवे लाइन पर ही खेलते रहते हैं। इससे दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं। कई बार चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की भी शिकायत आ चुकी है।
तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस तैनात रही। इनमें जीआरपी, आरपीएफ और सामान्य पुलिस भी शामिल थी। वहीं इतनी बड़ी आबादी को देखते हुए कुछ पुलिस फोर्स को गुरुग्राम सहित दूसरे जिलों से भी बुलाया गया था।