December 24, 2024

कोहरे के कारण रेलवे ने इस एक्सप्रेस ट्रेन को तीन माह लिए किया रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

Chandigarh/Alive News: सर्दी में कोहरे के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देरी से चल रही ट्रेनों के कारण अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। जिसे देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत चंडीगढ़-प्रयागराज रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इससे अंबाला व दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

रेलवे की ओर से हर वर्ष सर्दी में कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाते हैं। इसके तहत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है, क्योंकि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलती हैं।

यही नहीं, यह ट्रेनें, कम दूरी की ट्रेनों को भी प्रभावित करती हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कोहरे के बीच कम दूरी पर चलने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए इस बार भी रेलवे ने चंडीगढ़-प्रयागराज रूट चलने वाली (ट्रेन संख्या 14218) और प्रयागराज-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली (ट्रेन संख्या 14217) को तीन महीने के लिए रद्द किया है।

1 मार्च के बाद चलाई जाएंगी दोनों ट्रेनें
सोनीपत रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्री दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर ट्रेनों में आवागमन करते हैं। रेलवे ने कोहरे की वजह से प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) को दो दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द किया गया है। जिसका संचालन 2 मार्च से किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:15 बजे है। वहीं चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया गया है।